आज का राशिफल - रविवार, 24 जुलाई, 2022

 


मेष राशि

आज आपको आय के नए अवसर प्राप्त होने के योग दिख रहे है ।आज आपका मन शांत रहेगा तथा समाज में आपको मान-सम्मान भी प्राप्त होगा ।बच्चों का पढ़ाई-लिखाई में ध्यान रहेगा ।आज आपको अपने कार्यक्षेत्र में बेहतरीन परिणाम प्राप्त होंगे ।आप अपने व्यापार से संबन्धित किसी यात्रा पर जा सकते है ।

शुभ रंग – पीला

शुभ अंक – 4


वृषभ राशि

आज किसी महत्वपूर्ण सामान के चोरी होने की संभावना दिख रही है ।इसलिए आज यात्रा करते समय अपने सामान का विशेष ध्यान रखें ।आप किसी भी काम को जल्दबाज़ी में न करें ।आप अपने स्वभाव में क्रोध व अहंकार न लाएँ ।आज आप अपनी जॉब को लेकर थोड़ा परेशान हो सकते है ।

शुभ रंग – सफ़ेद-रेशमी

शुभ अंक - 7


मिथुन राशि

आज आप घर के सदस्यों के साथ कुछ समय बिताएँगे जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा ।आपको अपनी प्रतिभा दिखाने के अवसर प्राप्त हो सकता है ।जो आपके विरोधी थे वो आपके मित्र बन सकते है ।जिसके सार्थक परिणाम आपको जल्द ही प्राप्त होंगे ।आप अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत करेंगे ।

शुभ रंग – हरा

शुभ अंक - 6


कर्क राशि

आज आपको जॉब में कुछ अतिरिक्त अधिकार और प्राप्त हो सकते है ।आज आपको कार्य-क्षेत्र में थोड़ी समस्या देखने को मिल सकती है ।आज आपके घर में किसी मेहमान का आगमन हो सकता है ।आप दूसरों की सहायता के लिए सदैव तैयार रहेंगे ।आज आप किसी गंभीर विषय पर चर्चा कर सकते है ।

शुभ रंग – केसरिया

शुभ अंक - 5


सिंह राशि

आज आप किसी बड़े प्रोजेक्ट में शामिल हो सकते है ।विद्यार्थियों को अपने पठन-पाठन में ध्यान देने की आवश्यकता है ।आपको गलत कार्यप्रणाली से बचने की आवश्यकता है ।आप पर बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद बना रहेगा ।आज किसी मांगलिक कार्यक्रम के आयोजन में आपका धन खर्च हो सकता है ।

शुभ रंग – केसरिया

शुभ अंक - 5


कन्या राशि

आज आप मन से अस्थिर व तनाव ग्रस्त रहेंगे ।आपकी चल संपत्ति से संबन्धित कोई विवाद खड़ा हो सकता है ।आज आप कोई छोटी दूरी की यात्रा पर जाने की योजना बना सकते है ।आपके विरोधी आपका किसी बात को लेकर मजाक बना सकते है ।आपके गले में संक्रमण की समस्या हो सकती है ।

शुभ रंग – नीला

शुभ अंक - 3


तुला राशि

आज के दिन आपको अचानक धन लाभ होने की सम्भावना दिख रही है ।आप अपने काम के प्रति एकाग्र व ईमानदार रहेंगे ।आज आपको शेयर मार्केट में निवेश करने से लाभ मिल सकता है ।आप भविष्य के लिए कोई योजना बना सकते है ।आपके कार्य करने की क्षमता में वृद्धि होगी ।

शुभ रंग – गुलाबी

शुभ अंक - 2


वृश्चिक राशि

आज आपके कार्यक्षेत्र में काम का दबाव अचानक से बढ़ सकता है ।व्यापार में नयी डील को लेकर आ रही परेशानी दूर हो सकती है ।आज आप मानसिक व आत्मिक रूप से सुकून महसूस करेंगे ।आज आप किसी के साथ झगड़ा न करें ।पति-पत्नी के आपसी संबंध में और प्रगाढ़ता आएगी ।

शुभ रंग – महरून

शुभ अंक - 8


धनु राशि

आपको पाचन से संबन्धित समस्या देखने को मिल सकती है ।जिससे आप थोड़े अनमने से रहेंगे ।आपको भावनात्मक रूप से मजबूत रहने की आवश्यकता है ।आपको अपने विचारों में थोड़ी आक्रामकता देखने को मिलेगी ।धनु राशि के युवा जातक अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहेंगे ।

शुभ रंग – केसरिया

शुभ अंक - 4


मकर राशि

आज आपको अपने कारोबार में धोखा मिलने के योग बन रहें है ।आप जल्दी सफलता पाने के चक्कर में कोई गलत कार्य कर सकते है ।आपको समय के अनुसार अपने स्वभाव में बदलाव करने की आवश्यकता है अन्यथा आप अनावश्यक ही परेशान हो सकते है ।आज आपके मन में डिप्रेशेन युक्त विचार आ सकते है ।

शुभ रंग – आसमानी

शुभ अंक – 7


कुम्भ राशि

आज आपको अपने जीवनसाथी का पर्याप्त सहयोग प्राप्त होगा ।प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए परिणाम उनके अनुकूल रहेगा ।आपके परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम की योजना बन सकती है ।आप धन से संबन्धित मामलों में भाग्यशाली रहेंगे ।आपको अपनी रुचि के अनुसार ही कार्य करने चाहिए ।

शुभ रंग – काला-सफ़ेद

शुभ अंक – 10


मीन राशि

आज आप घरेलू वस्तुओं की ख़रीदारी कर सकते है जिससे आपका धन खर्च हो सकता है ।आप शाम का वक्त दोस्तों के साथ बिताएँगे ।आप अपने परिवार की जिम्मेदारियों को अच्छी तरह निभाएंगे ।आपको अपने निर्णय स्वयं लेना चाहिए लेकिन दूसरों से राय-मशवरा कर सकते है ।

शुभ रंग – लाल

शुभ अंक – 12

Post a Comment

Previous Post Next Post