आज खेले जाएंगे तीन इंटरनेशनल मुकाबले, जानें मैचों का शेड्यूल


 नई दिल्‍ली.  क्रिकेट की दुनिया में नजरें 13 जुलाई को तीन इंटरनेशनल मैचों पर रहेगी. मंगलवार को ऑस्‍ट्रेलिया और वेस्‍टइंडीज (Australia vs West Indies) के बीच तीसरा टी20 मैच, आयरलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे और इंग्‍लैंड और पाकिस्‍तान के बीच तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा. साथ ही काउंटी चैंपियनशिप (County Championship 2021) में भी इस खेल का रोमांच जारी रहेगा.

भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे से वेस्‍टइंडीज और ऑस्‍ट्रेलिया की टीमें 5 मैचों की सीरीज के तीसर मैच के लिए आमने सामने होगी. इस मैच में जीत दर्ज करते ही कैरेबियाई टीम 3-0 से सीरीज भी अपने नाम कर लेगी.

आयरलैंड और साउथ अफ्रीका:  वहीं आयरलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच भारतीय समयानुसार दोपहर 3.15 बजे दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा. सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण धुल गया था. पहले मैच में सिर्फ आयरलैंड ही 40.2 ओवर बल्‍लेबाजी कर पाई थी.

इंग्‍लैंड और पाकिस्‍तान:  जबकि तीसरे वनडे मैच में इंग्‍लैंड और पाकिस्‍तान की टीम शाम 5.30 बजे आमने सामने होगी. पाकिस्‍तान की टीम सीरीज पहले ही गंवा चुकी है और अब उसके पास सिर्फ सम्‍मान बचाने का मौका है. पाकिस्‍तान ने पहला वनडे 9 विकेट और दूसरा वनडे 52 रन से गंवाया था.

काउंटी चैंपियनशिप: इसके अलावा काउंटी चैंपियनशिप में डर्बीशर बनाम एसेक्‍स, नॉटिंघमशर बनाम डरहम, ग्लूस्टरशर बनाम हैंपशर, मिडलसेक्‍स बनाम लीसेस्टरशर, नॉर्थम्पटनशर बनाम ग्‍लामॉर्गन, ससेक्‍स बनाम केंट, वारविकशर बनाम वूस्‍टरशर, लंकाशर बनाम यॉर्कशर और समरसेट बनाम सरे के बीच खेले जा रहे मुकाबले का आज तीसरा दिन है. इसके अलावा नेशनल काउंटी चैंपियनशिप में भी खेले जा र‍हे 8 मुकाबलों का आज तीसरा और आखिरी दिन है.

Post a Comment

Previous Post Next Post