SBI customers alert : कल और आज बंद रहेंगी SBI की यह सुविधाएं, एसबीआई ने किया ट्वीट


 अगर आपके पास एसबीआई का अकाउंट है और आप यूपीआई के माध्यम से पेमेंट करते हैं तो यह खबर आपके लिए है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की कुछ सुविधाएं 16 और 17 जुलाई को बंद रहेगी. एसबीआई ने 44 करोड़ ग्राहकों के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की है.

बैंक ने इस संबंध में एक ट्वीट जारी कर जानकारी दी है. इस जानकारी से जाहिर है कि आपको जरूरी काम के लिए अब इंतजार करना होगा. बैंक यह जानकारी इसलिए साझा कर देता है ताकि आप समय से पहले काम निपटा लें. अगर आप अबतक काम नहीं निपटा सकें हैं और इन सुविधाओं की जरूरत है तो आपको इंतजार करना होगा.

बैंक की जो अहम सुविधाओं बंद रहेगी उनमें इंटरनेट बैंकिंग, Yono, Yono Lite और UPI सर्विस शामिल है. इसकी वजह से आपको यूपीआई पेमेंट में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. अगर आप अपने पास कैश नहीं रखते हैं और यूपीआई पेमेंट से ही काम चलाते हैं तो यह ध्यान रखें कि आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

एसबीआई ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि ये सेवाएं 16 और 17 जुलाई की रात के 10 बजकर 45 मिनट से देर रात 1 बजकर 15 मिनट तक (150 मिनट) के लिए ये सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी. एसबीआई अपने यूपीआई प्लेटफॉर्म को और बेहतर करने में लगा है. एसबीआई इस तकनीकी सुधार के जरिये ग्राहक एक्सपीरिएंस को बेहतर करने पर फोकस कर रहा है.

बैंक समय- समय पर तकनीक में बेहतर सुधार के लिए इसे अपग्रेड करता है और इस वजह से सेवाएं प्रभावित रहती है इससे पहले बैंक ने 3 जुलाई को देर रात 3 बजकर 25 मिनट से अलगे दिन सुबह 5 बजकर 50 मिनट तक सेवाओं को प्रभावित किया था.

Post a Comment

Previous Post Next Post