आज का राशिफल - 28 July 2022

 


मेष 

पति-पत्नी के बीच कुछ बातों को लेकर अनबन होगी लेकिन धैर्य से काम लेने पर वह सुलझ जाएगी। अपनी माता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें और उन्हें बाहर जाने देने से बचे।


वृष

 मानसिक रूप से अस्वस्थ रहेंगे और किसी बात की चिंता लगी रहेगी। घर की कोई पुरानी बात को लेकर कलेश हो सकता है। ऐसे में अपनी वाणी पर नियंत्रण रखे।


मिथुन

दोस्तों की कोई बात बुरी लग सकती हैं लेकिन आप उसे दिल में ही रखेंगे। कॉलेज के छात्रों को आज के दिन ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता है।


कर्क

जॉब को लेकर टेंशन रहेगी और आप अपनी जॉब में कुछ न नए विकल्प के बारे में सोचेंगे। मानसिक रूप से तरोताजा महसूस करेंगे तो वही परिवार में किसी का स्वास्थ्य ढीला रह सकता है।


सिंह 

किसी के साथ रिलेशन में हैं तो उनके साथ कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान कर सकते है। छात्रों को आज के दिन । अपने सहपाठियों का साथ मिलेगा।


कन्या 

कंप्यूटर की पढ़ाई करते हैं तो आज आपको कही से अच्छे जॉब ऑफर आ सकते है। ऐसे में सोच समझकर ही कोई निर्णय ले और जल्दबाजी से बचे।


तुला 

 दोपहर के समय सिर दर्द की शिकायत रह सकती है। परिवार में किसी के साथ अनबन होगी लेकिन जल्दी ही सुलझ भी जाएगी।


वृश्चिक 

किसी जीवनसाथी की तलाश में है तो आज आपकी किसी से बात शुरू हो सकती है। ऐसे में उत्तेजित होने से बचे। व्यापार में लाभ मिलेगा।


धनु

 पैसा कही इन्वेस्ट किया हुआ हैं तो आज उसमे थोड़ा घाटा तो होगा लेकिन समझदारी से लिए गए निर्णयों से इसे लाभ में बदला जा सकता है।


मकर 

घर में किसी बात को लेकर कलेश हो सकता है। ऐसे में बड़े-बुजुर्गों की बातो को ध्यान से सुनेंगे तो समस्या टल जाएगी। मन में किसी बात को लेकर शंका का माहौल रहेगा।


कुंभ

पढ़ाई में ध्यान कम लगेगा और कुछ नया करने का विचार मन में आएगा। सभी के साथ मेलझोल और बढ़ेगा तो वही दोस्तों के साथ बाहर घूमने का प्लान भी बन सकता है।


मीन

 किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आज उसमे सफलता मिलेगी। सीनियर से मार्गदर्शन मिलेगा तो अध्यापक भी आपसे खुश होंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post