मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बिजली विभाग की एक बड़ी चूक से एक व्यक्ति की तबीयत बिगड़ गई. जिसके चलते उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती भी करना पड़ा। दरअसल, ग्वालियर में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संचालित बिजली कंपनी ने एक परिवार का बिजली बिल गलत छाप दिया, जिसमें 3,419 करोड़ रुपये की राशि छपी देखकर वह बीमार पड़ गया. फिलहाल सही बिल परिवार को बाद में जारी किया गया है।
बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर की रहने वाली प्रियंका गुप्ता पर 3,419 करोड़ रुपये का बिजली बिल आया है. यह देख उसके ससुर की तबीयत खराब हो गई। फिलहाल मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संचालित बिजली कंपनी ने इसे ''मानवीय भूल'' करार दिया है. शहर के शिव विहार कॉलोनी निवासी गुप्ता परिवार को राहत देते हुए उनका 1,300 रुपये का सही बिल जारी किया गया है.