पुणे जिले के इंदापुर तुल तालुक कदबनवाड़ी से आई है। IAF के एक विमान के क्रैश लैंडिंग की खबर सामने आई है. यह भी प्राप्त हुआ है कि IAF के इस विमान की महिला पायलट को ज्यादा चोट नहीं आई है। वहीं यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि हादसा विमान में किसी तकनीकी खराबी की वजह से हुआ है.
घटना के बाद आसपास के लोगों की मदद से महिला पायलट का इलाज किया गया. जानकारी के मुताबिक महिला पायलट को ज्यादा चोट नहीं आई। अभी इस मामले की जांच की जा रही है कि किस तकनीकी खराबी के चलते यह घटना हुई है।