डीआरडीए निदेशक जावेद अनवर इदरीसी ने नारायणपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड कर्मियों के लिए निर्माणाधीन आवास का निरीक्षण किया.
इस दौरान उनके साथ कार्यपालक अभियंता सीओ प्रदीप कुमार महतो भी थे। इस संबंध में डीआरडीए निदेशक ने बताया कि प्रखंड कार्यालय परिसर में बन रहे मकान में घटिया ईंटों का प्रयोग किए जाने की शिकायत मिली थी. सच्चाई का पता लगाने के लिए ईंट को जब्त कर सिंदरी लैब भेजा जाएगा ताकि ईंट की गुणवत्ता का पता चल सके।
उन्होंने कहा कि जांच में यदि ईंटों की गुणवत्ता में कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो निश्चित रूप से उचित कार्रवाई की जाएगी. ज्ञात हो कि आवास निर्माण में घटिया ईंटों के प्रयोग को लेकर शुरू से ही आवाज उठाई जाती रही है। अब यह शिकायत निर्माण कार्य लगभग पूरा होने के बाद जिला कार्यालय तक पहुंच गई है.