हरदोई जिले में भीषण सड़क हादसे में एक युवक की होई मौत



 जिले के शाहाबाद-पाली मार्ग पर रोडवेज और ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर हो गई. जिसमें भीषण सड़क हादसा हो गया। कांवड़ ले जा रहे कांवड़ियों से भरी ट्राली और परिवहन विभाग की बस में टक्कर हो गई, जिसमें 1 की मौत हो गई और 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। हादसे पर सीएम योगी ने मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. साथ ही अधिकारियों को घायलों को उचित इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए।

 दरअसल देर रात करीब 10 बजे शाहाबाद क्षेत्र के कांवड़िये ट्रैक्टर-ट्रॉली से पानी भरने फर्रुखाबाद जा रहे थे. उधर, फर्रुखाबाद से रोडवेज की एक बस यात्रियों को लेकर हरदोई पाली होते हुए आ रही थी। तभी शाहाबाद-पाली मार्ग पर गोहरा गांव के पास दो वाहनों में टक्कर हो गयी. हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार कंवर शाहाबाद निवासी 30 वर्षीय अंकित गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई.

 पुलिस अधीक्षक पश्चिम दुर्गेश कुमार सिंह ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि दो वाहनों की टक्कर में कांवरिया की मौत हुई है. वहीं, 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post