आज का राशिफल - 27 August 2022

 

मेष

आज के दिन अचानक से कई काम आ जाएंगे जिस कारण उलझन की स्थिति बनी रहेगी। ऐसे में एक डायरी ले और उसमे एक-एक करके सभी काम लिखे और फिर करे।

वृष  

यदि आप किसी खेल में अच्छे हैं तो आज के दिन उसमे प्रोत्साहन मिलेगा जिससे आपके आत्म-विश्वास में बढ़ोत्तरी होगी। परिवार में आपको लेकर खुशी का भाव रहेगा।

मिथुन 

किसी बात को ज्यादा तूल ना दे अन्यथा वह बात हद्द से ज्यादा बढ़ जाएगी। घर में सब कुछ ठीक रहेगा लेकिन तनाव की स्थिति बनी रहेगी।

कर्क

 काम करने की धुन सवार रहेगी। पूरा दिन काम पर ही ज्यादा ध्यान रहेगा और करियर को लेकर भी प्लानिंग कर सकते है।

सिंह

 घर का कोई सामान खराब होगा और वह चीज़ नयी लेने का सोचेंगे। प्रेम संबंधो को लेकर खुश होंगे और कोई नयी खुशी जीवन में आ सकती है।

कन्या 

विवाह को कुछ ही समय हुआ हैं तो अपने जीवनसाथी के साथ भावनात्मक रूप से संबंध और मजबूत बनेगा। मित्रों से कोई खुशखबरी भी मिल सकती है।

तुला

 नया घर या नया वाहन खरीदने का प्लान कर सकते है। आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। परिवार में पुरानी बातों को लेकर चर्चा होगी।

वृश्चिक

अचानक से धन लाभ मिलने के संकेत है। पैसा कहीं अटका हुआ है तो वह भी वापस आ सकता है। निवेश किये हुए पैसों से भी लाभ मिलेगा।

धनु

पढ़ाई को लेकर चिंता रहेगी लेकिन अपने सीनियर के साथ बातचीत आपकी टेंशन को दूर कर देगी। परिवार में आपको लेकर सकारात्मक माहौल बनेगा।

मकर 

नौकरी करते हैं तो आज आपको लेकर ऑफिस में राजनीति हो सकती हैं जिससे आपकी छवि को नुकसान पहुंचेगा। ऐसे में संयम से काम ले और सभी के साथ मृदु स्वभाव रखे।

कुंभ

अन्दर से ऊर्जा बनी रहेगी लेकिन काम में मन नहीं लगेगा। ध्यान को केंद्रित करने का प्रयास करेंगे लेकिन सफलता नहीं मिलेगी।

मीन 

शाम के समय कुछ अनहोनी घटित हो सकती हैं जिस कारण मन रुष्ट रहेगा। किसी अनजान व्यक्ति से बेवजह का झगड़ा संभव हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post