मेष
आप के भविष्य को लेकर कोई नयी योजना बना सकती है। आपके सम्मान को कुछ लोग ठेस पहुँचा सकते है । आज आपको कोई बड़ा लाभ हो सकता है । आप किसी नयी सम्पत्ति ख़रीद सकते हैं । आपके प्रेम सम्बन्धों में मजबूती रहेगे ।
शुभ रंग - केसरिया , शुभ अंक - 1
वृष
आपको सभी कार्य शान्तिपूर्ण तरीके से करना चाहिये । आज आप बच्चों के साथ अच्छा समय बिता सकते है । युवाओं को अपने करियर में शानदार परिणाम मिल सकता है ।आपको अपने घर के बड़े-बुजुर्गों की बात अवश्य मनानी चाहिए ।
शुभ रंग - गुलाबी , शुभ अंक - 7
मिथुन
आज आप यात्रा के कारण परेशान हो सकते है । आज आप पर रुके हुये कार्यों को पूरा करने का दबाव रहेगा ।आपके वैवाहिक जीवन में कुछ आपसी ताल-मेल में कमी आ सकती है ।
शुभ रंग - हरा , शुभ अंक - 3
कर्क
आपका अपने जीवनसाथी के सहयोग से मनोबल और आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी होगी ।आप अपने शत्रुओं पर हावी रहेंगे । आप मानसिक रूप से काफी सुकून महसूस करेंगे।
शुभ रंग - दूधिया-सफेद , शुभ अंक - 2
सिंह
आज आपको विदेश से सम्बन्धित कार्यों में सफलता मिलेगी। आपको अपने पुराने अनुभवों का भरपूर लाभ मिलेगा। आपके खर्च कम होने की सम्भावना बन रही है । आज आप अपने पसन्दीदा कार्यों में रुचि लेंगे। आज परिवार के साथ डिनर के लिये जा सकते हैं।
शुभ रंग - महरून , शुभ अंक - 1
कन्या
आज आपको सम्पत्ति से सम्बन्धित व्यवसाय में धन-लाभ प्राप्त होगा । संभव है कि आज प्रतियोगी परीक्षा में आपको उत्तम परिणाम प्राप्त होंगे । आपका स्वास्थ्य कुछ बिगर सकता है । समाज से आपको उपयुक्त सहयोग मिलेगा ।
शुभ रंग - नीला , शुभ अंक - 6।
तुला
आज पात्र लोगों के विवाह में कुछ रुकावटें आ सकती हैं। संभव के यानि आज छात्रों की पढ़ाई में रुचि कम हो सकती है। ऐसी जगह पर रिएक्ट करने से बचें, जहां लोग आपको ज्यादा तवज्जो नहीं देते। आपके लिए सलाह है कि विवादित मुद्दों से दूर रहें। आज दोपहर आपको सिरदर्द है शिकायत की जा सकती है।
शुभ रंग - सफेद-रेशमी , शुभ अंक - 12
वृश्चिक
आप अपनी कार्यप्रणाली में विशेष सुधार करने का प्रयास करेंगे। आप अपने । भाइयों और दोस्तों के प्रति अच्छा व्यवहार रखें। आप अपने बच्चों के साथ घूमने जा सकते हैं। आज व्यापार में बिक्री बढ़ने से आय में वृद्धि आज आपको एक साथ कई खुशखबरी मिल सकती है।
शुभ रंग - लाल , शुभ अंक - 8
धनु
आज आपको कुछ घरेलू काम करने से थोड़ी थकावट महसूस होगी । माता के स्वास्थ्य की चिन्ता रहेगी । परिवार के बड़े लोगों की बात व सलाह आपको पसन्द नहीं आयेगी । निजी रिश्तों में प्रेम कम रहेगा ।
शुभ रंग - पीला , शुभ अंक - 4
मकर
आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा । परिवार को आप पर्याप्त समय देंगे । जीवनसाथी को आप कोई गिफ्ट दे सकते हैं । किसी पार्टी में सम्मिलित होने का निमन्त्रण मिल सकता है । नया वाहन खरीदने का विचार बनायेंगे ।अहनलाइन कारोबार में आपकी बिक्री में वृद्धि होगी ।
शुभ रंग - आसमानी , शुभ अंक - 7
कुम्भ
नींद में कमी के कारण चिड़चिड़ेपन और अवसाद जैसा महसूस करेंगे । किन्तु अपनी वाणी और क्रोध पर नियन्त्रण रखें । आज यात्रा के दौरान परेशानी हो सकती है । किसी को धन उधार न दें। वरना आपका धन वापस मिलने में कठिनाई होगी ।
शुभ रंग - काला , शुभ अंक - 11
मीन
लोग आपके ऊपर भरोसा करेंगे। जिसके कारण आपके बहुत से काम बिना रुकावट के हो जायेंगे । बेरोजगार लोगों को नया रोजगार मिल सकता है । कारोबारी यात्रा से आपको लाभ प्राप्त होगा।
शुभ रंग - पीला ,शुभ अंक - 4