परीक्षा से बचने के लिए 11 साल के बच्चे ने उठाया ऐसा कदम, परिवार के साथ-साथ पुलिस के भी छूटे पसीने

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में चौथी क्लॉस में पढ़ने वाले एक बच्चे ने परीक्षा से बचने के लिए ऐसी साजिश रची जिसे जानकर हर कोई हैरान है।
 रुकुंदीपु इलाके में रहने वाला 11 साल का शिवांक सरदार पटेल स्कूल में पढ़ता है। शिवांक स्कूल जाने के लिए साइकिल से निकला लेकिन पश्चिम गोला रोड़ पर टोलगेट के पास उसकी साइकिल और बैग पड़ा मिला।
 सूचना मिलते ही शिवांक के पिता ने पुलिस को सूचित किया जिसके बाद पुलिस ने कई टीमें लगा दी। कई घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने शिवांक को पुराना गांव के पास जंगल की झाड़ियों से सकुशल बरामद किया। शिवांक ने बताया कि वो पढ़ना नहीं चाहता और माता-पिता ने उसे जबर्रदस्ती स्कूल भेजा था। इसी से तंग आकर उसने ये कदम उठाया। गौरतलब है कि पिछले दिनों गाजियाबाद में स्कूल और पढ़ाई से बचने के लिए एक बच्चे ने जेल जाने का फैसला किया और इसी योजना के तहत उसने अपने दोस्त का पहले गला दबाकर मर्डर किया और फिर बीयर की बोतल से उसका गला रेतकर उसकी हत्या कर दी थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post