आज का राशिफल - 29 August 2022


 मेष 

किसी काम को लेकर उलझन की स्थिति है तो आज उसमे परिवार का सहयोग मिलेगा। रिश्तो में मजबूती आएगी और आप खुलकर अपनी बात रख पाएंगे।

वृष

जो व्यापारी है उन्हें विशेष लाभ मिलेगा। कही से अच्छे समझौतों पर हस्ताक्षर भी हो सकते है जो भविष्य की दृष्टि से लाभान्वित रहेंगे।

मिथुन

आज का दिन काम का बोझ ज्यादा होगा तो वही घर से भी बहुत काम मिलेगा। आपको संयम बनाकर चलना होगा तभी सभी काम निपटा पाएंगे।

कर्क

 दोपहर के समय पेट दर्द की समस्या रह सकती है। मानसिक तनाव भी हो सकता है। किसी से मिलने का मन नहीं करेगा और पूरे दिन सुस्ती छाई रहेगी।

सिंह

 अपने पिता या भाई में से किसी एक के साथ अवरोध उत्पन्न होगा। मन में किसी बात को लेकर आशंका रहेगी जिसका निवारण जल्दी नहीं होगा।

कन्या 

जमीन या शेयर में निवेश करने का विचार कर सकते है। पैसा पहले से कही इन्वेस्ट किया हुआ है तो उसमें लाभ मिलने के संकेत है।

तुला

 ज्यादा उत्साह में रहने से बचे क्योंकि आज के दिन उसके कारण परेशानी खड़ी हो सकती है। घर में किसी बात को लेकर मंथन होगा।

वृश्चिक

 प्रेम में किसी प्रकार का धोखा मिल सकता है या किसी तीसरे व्यक्ति के द्वारा तनाव पैदा किया जा सकता है। छात्रों को अपने खर्चों पर नियंत्रण करने की आवश्यकता है।

धनु

आज के दिन अपनी शिक्षा से संबंधित कोई गंभीर निर्णय ना ले अन्यथा बाद में पछताना पड़ेगा। माँ बाप के परामर्श को ध्यान से सुने।

मकर 

किसी प्रकार की पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज के दिन उससे आराम मिलेगा। शरीर पहले से ज्यादा तरोताजा रहेगा और स्फूर्ति बनी रहेगी।

कुंभ 

व्यापार में वृद्धि होगी और नयी शाखाएं खुलेगी। कहीं जॉब करते है तो उसमें भी बॉस आपसे खुश होंगे और इसका ईनाम भी मिल सकता है।

मीन

आज के दिन भगवान हनुमान का ध्यान अवश्य लगाए क्योंकि मंगल भारी है। घर में ही तीन बार हनुमान चालीसा पढ़ लेंगे तो संकट टल जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post